हल्द्वानी : आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे सोमवार को उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर सीमावर्ती जिलों में देखा गया था. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है. नैनीताल एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि जनपद की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. जिससे की विकास दुबे जिले में प्रवेश के दौरान पकड़ा जा सके.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि विकास दुबे ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की है. साथ ही उत्तर प्रदेश का बड़ा अपराधी है. इसको देखते हुए नैनीताल पुलिस को जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अगर विकास दुबे की नैनीताल जनपद में आने की सूचना हो तो पुलिसकर्मी सभी तरह के अपने हथियार और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दबिश दें. जिससे की विकास दुबे को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: सावन में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, हाजी साहब ने बांटे तुलसी के पौधे
गौरतलब है कि विकास दुबे उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में फरार चल रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की करीब 100 टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. इसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट पर हैं कि कहीं विकास दुबे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में न आ सकें. विकास दुबे पर यूपी पुलिस ने 2.50 लाख रुपये का इनाम भी रखा है.