नैनीताल: उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से नैनीताल को रेड जोन घोषित किया गया. आज विधायक की मौजदूगी में डॉक्टरों और स्टाफ को पीपीई किट बांटे गए, ताकि कोरोना संक्रमण से ये कोरोना वॉरियर्स सुरक्षित रह सकें.
नैनीताल में आज विधायक संजीव आर्य ने बीडी पांडे अस्पताल स्टाफ और आशा कार्यकर्ताओं को 100 पीपीई किट वितरित किया. ताकि ये कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के दौरान सुरक्षित रह सकें. इस दौरान संजीव आर्य ने कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में पीपीई कीटों का और वितरण किया जाएगा. इस दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक, पौड़ी में सबसे ज्यादा
नैनीताल बीडी पांडे हॉस्पिटल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने सभी कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं को पीपीई किट के बारे में बताया गया कि आखिर किस तरह से इस किट का प्रयोग करना है. इसके प्रयोग के बाद किस तरह से इसे नष्ट करना है, ताकि कोरोना संक्रमण से निपटा जा सके.