नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर साल के अंतिम दिनों में पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. देशभर से पर्यटक क्रिसमस के साथ-साथ नए साल का जश्न मनाने नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटक स्थल जैसे रामगढ़, मुक्तेश्वर, धानाचुली का रुख करने लगे हैं.
नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनीताल के प्रसिद्ध हिमालय दर्शन से हिमालय रेंज और दूर तक फैले पहाड़, जंगल, हरी-भरी वादियों के नजारे देखकर मदहोश हो रहे हैं. साथ ही पर्यटक यहां की खूबसूरती में सेल्फी ले रहे हैं.
बता दें कि नैनीताल से हिमालय पर्वत की त्रिशूल, नंदादेवी, पंचाचुली, नंदा घाटी जैसी कई चोटियों को देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ा हुआ है.
ये भी पढ़े: मिनी स्विट्जरलैंड की सुंदरता पर चार चांद लगा रही बर्फबारी, चले आएं यहां
साथ ही हिमालय की श्रृंखलाओं में एक तरफ नेपाल तो दूसरी तरफ गढ़वाल की हिमालय श्रृंखला साफ देख जा सकती है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों का तातां लगा हुआ है.