ETV Bharat / state

वित्तीय अनियमितता मामले में मुख्य सचिव के जवाब से HC नाखुश - नैनीताल हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यम से करने में हुई अनियमितता मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश से जवाब मांगा है.

मुख्य सचिव के जवाब से हाई कोर्ट नाखुश
मुख्य सचिव के जवाब से हाई कोर्ट नाखुश
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:50 PM IST

नैनीताल: वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यम से करने में हुई अनियमितता मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य सचिव को अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. आज भी मुख्य सचिव द्वारा जवाब कोर्ट में पेश किया गया, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं दिखा और मुख्य सचिव को एक बार पुनः अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिया है.

देहरादून निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सीमा भट्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय लेन देन को कैशलेस बनाने के लिए डिजिटल योजना तैयार की गई थी. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार में भी डिजिटल लेनदेन एनआईसी (NIC) के माध्यम से शुरू किया गया. लेकिन कुछ समय बाद राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर आमंत्रित किए गए. ताकि डिजिटल लेनदेन का कार्य आसानी से किया जा सके. लेकिन डिजिटल लेनदेन का टेंडर जिस कंपनी को दिया गया वह कंपनी ब्लैक लिस्ट हो गई, जिसके बाद सरकार द्वारा पुनः टेंडर आमंत्रित करने के बजाए एक दूसरी कंपनी को वित्तीय लेनदेन का टेंडर दे दिया गया.

मुख्य सचिव के जवाब से हाई कोर्ट नाखुश

ये भी पढ़ें: HNB से संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का मामला, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

याचिकाकर्ता सीमा भट्ट का कहना है कि सरकार द्वारा जिस कंपनी को वित्तीय लेनदेन का काम दिया गया है. उस कंपनी को इंटीग्रेशन मॉनिटरिंग, वित्तीय लेनदेन करने का कोई ज्ञान नहीं है. जिस वजह से कंपनी के द्वारा लगातार अनियमितता की जा रही है.

याचिकाकर्ता ने बताया कि कंपनी को एक व्यक्ति को 14 हजार का भुगतान करना था और कंपनी ने उस व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया. इतना ही नहीं कई कर्मचारियों को तीन-तीन महीने की अतिरिक्त वेतन भी दे दिया और कई लोगों को वेतन तक नहीं मिला, लिहाजा कंपनी का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाए.

नैनीताल: वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यम से करने में हुई अनियमितता मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य सचिव को अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. आज भी मुख्य सचिव द्वारा जवाब कोर्ट में पेश किया गया, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं दिखा और मुख्य सचिव को एक बार पुनः अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिया है.

देहरादून निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सीमा भट्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय लेन देन को कैशलेस बनाने के लिए डिजिटल योजना तैयार की गई थी. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार में भी डिजिटल लेनदेन एनआईसी (NIC) के माध्यम से शुरू किया गया. लेकिन कुछ समय बाद राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर आमंत्रित किए गए. ताकि डिजिटल लेनदेन का कार्य आसानी से किया जा सके. लेकिन डिजिटल लेनदेन का टेंडर जिस कंपनी को दिया गया वह कंपनी ब्लैक लिस्ट हो गई, जिसके बाद सरकार द्वारा पुनः टेंडर आमंत्रित करने के बजाए एक दूसरी कंपनी को वित्तीय लेनदेन का टेंडर दे दिया गया.

मुख्य सचिव के जवाब से हाई कोर्ट नाखुश

ये भी पढ़ें: HNB से संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का मामला, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

याचिकाकर्ता सीमा भट्ट का कहना है कि सरकार द्वारा जिस कंपनी को वित्तीय लेनदेन का काम दिया गया है. उस कंपनी को इंटीग्रेशन मॉनिटरिंग, वित्तीय लेनदेन करने का कोई ज्ञान नहीं है. जिस वजह से कंपनी के द्वारा लगातार अनियमितता की जा रही है.

याचिकाकर्ता ने बताया कि कंपनी को एक व्यक्ति को 14 हजार का भुगतान करना था और कंपनी ने उस व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया. इतना ही नहीं कई कर्मचारियों को तीन-तीन महीने की अतिरिक्त वेतन भी दे दिया और कई लोगों को वेतन तक नहीं मिला, लिहाजा कंपनी का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.