ETV Bharat / state

नैनीताल HC ने MP व MLA के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की मांगी लिस्ट, पूछा ये सवाल - उत्तराखंड के विधायकों पर मुकदमा

उत्तराखंड के कई सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से मुकदमों की लिस्ट मांगी है.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 9:57 AM IST

नैनीतालः उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई की. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने मामले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और कितने अभी विचाराधीन हैं? इनकी जानकारी 3 मार्च तक कोर्ट को बताएं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में सभी राज्यों के उच्च न्यायालयों को निर्देश दिए थे कि उनके वहां सांसदों व विधायकों के खिलाफ कितने मुकदमे विचाराधीन हैं? उनकी त्वरित सुनवाई कराएं. राज्य सरकारें आईपीसी की धारा 321 का गलत उपयोग कर अपने सांसदों व विधायकों के मुकदमे वापस ले रही हैं. जैसे मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी साध्वी प्राची, संगीत सोम, सुरेश राणा का केस उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस लिया.

ये भी पढ़ेंः गवाह की सुरक्षा को लेकर HC की फटकार, 22 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों को यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकारें बिना उच्च न्यायालय की अनुमति के इनके केस वापस नहीं ले सकतीं. इनके केसों के जल्द निस्तारण के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन करें. याचिका में सेक्रेटरी होम लॉ एंड जस्टिस, स्टेट, डीजीपी, सेक्रेटरी फाइनेंस और सेक्रेटरी चाइल्ड एंड वेलफेयर को पक्षकार बनाया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 मार्च की तिथि मुकर्रर की है.

नैनीतालः उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई की. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने मामले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और कितने अभी विचाराधीन हैं? इनकी जानकारी 3 मार्च तक कोर्ट को बताएं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में सभी राज्यों के उच्च न्यायालयों को निर्देश दिए थे कि उनके वहां सांसदों व विधायकों के खिलाफ कितने मुकदमे विचाराधीन हैं? उनकी त्वरित सुनवाई कराएं. राज्य सरकारें आईपीसी की धारा 321 का गलत उपयोग कर अपने सांसदों व विधायकों के मुकदमे वापस ले रही हैं. जैसे मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी साध्वी प्राची, संगीत सोम, सुरेश राणा का केस उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस लिया.

ये भी पढ़ेंः गवाह की सुरक्षा को लेकर HC की फटकार, 22 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों को यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकारें बिना उच्च न्यायालय की अनुमति के इनके केस वापस नहीं ले सकतीं. इनके केसों के जल्द निस्तारण के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन करें. याचिका में सेक्रेटरी होम लॉ एंड जस्टिस, स्टेट, डीजीपी, सेक्रेटरी फाइनेंस और सेक्रेटरी चाइल्ड एंड वेलफेयर को पक्षकार बनाया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 मार्च की तिथि मुकर्रर की है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.