ETV Bharat / state

जमीन खरीद धोखाधड़ी मामले में HC में सुनवाई, सुधीर कुमार बिंदलास की जमानत याचिका खारिज - सुधीर कुमार बिंदलास की जमानत याचिका खारिज

देहरादून में एक बिल्डर जमीन खरीद के नाम पर धोखाधड़ी कर विदेश फरार हो गया. मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

nainital-high-court-rejected-anticipatory-bail-petition
जमीन खरीद धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:43 PM IST

नैनीताल: देहरादून में जमीन खरीद के नाम धोखाधड़ी करके विदेश भाग जाने वाले आरोपी बिल्डर सुधीर कुमार बिंदलास की अग्रिम जमानत याचिका को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. आरोपी बिल्डर पर फर्जी विक्रय पत्र के जरिए जमीन खरीदने और उस पर कब्जा करने के आरोप में देहरादून के राजपुर थाने में धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

बता दें कि 9 जनवरी 2021 को देहरादून के राजपूर थाने में बसंत विहार फेज 1 निवासी संजय सिंह ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. संजय सिंह का आरोप है कि सुधीर सिंह बिंदलास ने उनकी 20 बीघा जमीन फर्जी विक्रय पत्र के जरिये कब्जा ली. इस विक्रय पत्र में जिन लोगों को विक्रेता दिखाया है, वे सभी सुधीर सिंह के कर्मचारी हैं. जो कि संजय सिंह के परिजनों से मेल खाते हुए नाम हैं. कई बार आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

ये भी पढ़ें: लोवर PCS परीक्षा मामले में सुनवाई, HC ने याचिकाकर्ताओं को दी राहत, आयोग को दिए ये निर्देश

इस तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद आरोपी बिल्डर सुधीर कुमार की अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट देहरादून ने 22 फरवरी 2022 को खारिज कर दी, जिसके बाद आरोपी बिना जांच अधिकारी व न्यायालय को सूचना दिए 27 फरवरी को विदेश चला गया. जिसके बाद आरोपी की ओर से उनके अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु अर्जी दाखिल की. जिसकी सुनवाई में न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने आरोपी बिल्डर के बिना सूचना के विदेश चले जाने के आधार पर अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

नैनीताल: देहरादून में जमीन खरीद के नाम धोखाधड़ी करके विदेश भाग जाने वाले आरोपी बिल्डर सुधीर कुमार बिंदलास की अग्रिम जमानत याचिका को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. आरोपी बिल्डर पर फर्जी विक्रय पत्र के जरिए जमीन खरीदने और उस पर कब्जा करने के आरोप में देहरादून के राजपुर थाने में धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

बता दें कि 9 जनवरी 2021 को देहरादून के राजपूर थाने में बसंत विहार फेज 1 निवासी संजय सिंह ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. संजय सिंह का आरोप है कि सुधीर सिंह बिंदलास ने उनकी 20 बीघा जमीन फर्जी विक्रय पत्र के जरिये कब्जा ली. इस विक्रय पत्र में जिन लोगों को विक्रेता दिखाया है, वे सभी सुधीर सिंह के कर्मचारी हैं. जो कि संजय सिंह के परिजनों से मेल खाते हुए नाम हैं. कई बार आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

ये भी पढ़ें: लोवर PCS परीक्षा मामले में सुनवाई, HC ने याचिकाकर्ताओं को दी राहत, आयोग को दिए ये निर्देश

इस तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद आरोपी बिल्डर सुधीर कुमार की अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट देहरादून ने 22 फरवरी 2022 को खारिज कर दी, जिसके बाद आरोपी बिना जांच अधिकारी व न्यायालय को सूचना दिए 27 फरवरी को विदेश चला गया. जिसके बाद आरोपी की ओर से उनके अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु अर्जी दाखिल की. जिसकी सुनवाई में न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने आरोपी बिल्डर के बिना सूचना के विदेश चले जाने के आधार पर अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.