नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. नैनीताल में भी नए साल के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) के जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जस्टिस रविन्द्र मैठाणी (Nainital High Court judge Ravindra Maithani) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा उच्च न्यायालय के ही जस्टिस आरसी खुल्बे की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. सभी जजों और स्टाफ के सैंपल लिये जा रहे हैं.
दोनों जजों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश ने हाईकोर्ट बार एसोशिएशन से इस सम्बन्ध में मीटिंग बुलाई है. जिसमें सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने पर विचार करने को कहा है. उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को प्रदेश में 630 मामले सामने आए थे, जो पिछले सात महीने के बाद सबसे ज्यादा थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, प्रदेश में कोरोना कितनी तेजी के साथ फैल रहा है.
पढ़ें- IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
वहीं, हाईकोर्ट में कोविड की एंट्री के साथ ही सुरक्षा को देखते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं. अगले आदेश तक सभी मामलों की सुनवाई विशेष रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी और कोर्ट द्वारा केवल इन्हीं प्रकरणों पर विचार किया जाएगा-
- सभी ताजा मामले.
- निम्नलिखित श्रेणी के लंबित मामले-
- जमानत आवेदन.
- रिट याचिका आपराधिक (WPCRL).
- आपराधिक विविध आवेदन U/S 482 सीआरपीसी.
- रिट याचिकाएं (Habeas Corpus).
- बेदखली, बेदखली के खिलाफ राहत की मांग करने वाली रिट याचिकाएं, संपत्ति से बेदखली या उसका विध्वंस (demolition).
- कुर्की, नीलामी के खिलाफ राहत की मांग करने वाली रिट याचिकाएं, संपत्ति को प्रभावित करने वाला कोई भी समान कानूनी सहारा.
- विशेष अपील, जहां लागू हो, आदेशों के खिलाफ उपरोक्त मामलों में पारित किया गया.
- तत्काल आवेदन.
- कोई अन्य मामला, निर्देशानुसार, उल्लेख किए जाने पर संबंधित बेंच के समक्ष.
इसके अलावा सभी लंबित मामले स्थगित हो जाएंगे, भले ही उनकी तारीखें तय हों.
गौर हो कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर में भी बुधवार की तुलना में गुरुवार को एक फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था. वहीं देहरादून और नैनीताल में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. नैनीताल जिले में गुरुवार को कोरोना के 85 नए मामले मिले थे. जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 277 है.