ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में मुखानी फ्लाईओवर निर्माण मामले की सुनवाई, राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब

इस मामले में राज्य सरकार के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि फ्लाई ओवर बनाने के लिए सभी औपचारिताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है.

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:52 PM IST

Nainital high court
हाईकोर्ट में फ्लाईओवर निर्माण मामले की सुनवाई.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी स्थित मुखानी चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. इस दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि फ्लाई ओवर बनाने के लिए सभी औपचारिताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है. आचार संहिता लागू होने के कारण इसमें अभी रोक लगाई गई है.

बता दें कि इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में हुई. जिसमें मुखानी हल्द्वानी निवासी पूरन चन्द्र जोशी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि कालाढूंगी रोड पर खासकर मुखानी चौराहे के पास आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्कूल, ऑफिस समेत अन्य जरूरी कार्य के लिए इस मार्ग से आने-जाने वाले अधिकांश लोग जाम में फंसे रहते हैं और नियत समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.

पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा के गलत आंकड़ों पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से जवाब तलब

याचिकाकर्ता का कहना है कि जाम से निजात दिलाने के लिए कालाढूंगी रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए. जिससे कालाढूंगी रोड पर मुखानी चौराहे के पास लोगों को जाम से दो चार न होना पड़े. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को नियत है.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी स्थित मुखानी चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. इस दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि फ्लाई ओवर बनाने के लिए सभी औपचारिताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है. आचार संहिता लागू होने के कारण इसमें अभी रोक लगाई गई है.

बता दें कि इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में हुई. जिसमें मुखानी हल्द्वानी निवासी पूरन चन्द्र जोशी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि कालाढूंगी रोड पर खासकर मुखानी चौराहे के पास आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्कूल, ऑफिस समेत अन्य जरूरी कार्य के लिए इस मार्ग से आने-जाने वाले अधिकांश लोग जाम में फंसे रहते हैं और नियत समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.

पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा के गलत आंकड़ों पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से जवाब तलब

याचिकाकर्ता का कहना है कि जाम से निजात दिलाने के लिए कालाढूंगी रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए. जिससे कालाढूंगी रोड पर मुखानी चौराहे के पास लोगों को जाम से दो चार न होना पड़े. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को नियत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.