नैनीताल: जंगलों में एक बार फिर से आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. नैनीताल के समीपवर्ती खुपी गांव के जंगलों में भीषण आग लग गई. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जंगल में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने रिहायशी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को अपने घरों तक पहुंचने से बचाया और जंगल में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें:मसूरी के जंगल में लगी आग, लोगों ने वन विभाग पर लगाया ये आरोप
आग पर काबू पाने के लिए नैनीताल से करीब चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. तो वहीं, दूसरी ओर वन विभाग के कर्मी भी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.