हल्द्वानी: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर लौटे युवा किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज हल्द्वानी के बुध पार्क स्थित अपने आंदोलन स्थल में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चार बिंदुओं पर उनकी वार्ता हुई है. बता दें कि, किसान पिछले काफी वक्त से रेरा (Real Estate Regulatory Authority) एवं विकास प्राधिकरण के खिलाफ हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना दे रहे थे. किसानों का आरोप था कि नियमों का हवाला देकर उनकी जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है.
वहीं, बीते रोज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर लौटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने बताया कि, देहरादून में हुई बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी और रामनगर तहसील में पूर्व की भांति किसानों की जमीन खरीद-फरोख्त की व्यवस्था जारी रहेगी, साथ ही किसान पूर्व की तरह अपनी जमीनों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे. वहीं, एक कमेटी का गठन किया गया है जो अगले 6 महीने के भीतर रेरा (Rera) के नियमों में किस तरह शिथिलीकरण किया जाए, उस पर निर्णय लेगी. इसके साथ ही समिति ने सरकार को 5 अक्टूबर तक समय देते हुए धरना स्थगित कर दिया है.
गौर हो कि, पिछले एक महीने से अधिक समय से हल्द्वानी के कई क्षेत्रों के किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों से प्राधिकरण और रेरा एक्ट हटाने की मांग को लेकर बीते 19 अगस्त को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. मामला गंभीर होता देख मुख्यमंत्री और किसानों के बीच वार्ता हुई.
पढ़ें- RERA Act Oppose: हल्द्वानी में रेरा एक्ट का भारी विरोध, 400 ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे किया जाम
बातचीत के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन पर किसानों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है. किसानों का कहना है कि, सीएम धानी ने उनसे कहा है कि पूर्व की भांति किसान अपनी जमीनों को खरीद और बेच सकते हैं. वहीं, किसानों की सहमति बनी है कि जबतक राज्य सरकार से आदेश का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता, तबतक आंदोलन को स्थगित किया जाता है और नोटिफिकेशन जारी होते ही आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा.
पढ़ें- Haldwani RERA Protest: प्राधिकरण और रेरा एक्ट के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, महापंचायत का ऐलान