हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देशित किया है कि कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से जो भी व्यक्ति नैनीताल जनपद में आएगा, उसको हर हालत में 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि नैनीताल जनपद में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगा लिया गया है. ऐसे में अब ये जरूरी है कि जिले में कोरोना न फैले. इसके मद्देनजर कोई भी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से अगर अनुमति लेकर भी नैनीताल जिले की सीमा में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर
जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जनपद में कोरोना वायरस मरीजों पर लगभग कंट्रोल पा लिया गया है. बाहर से कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित होकर यहां न पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए इस तरह का फैसला लेना पड़ा है.