ETV Bharat / state

अच्छी खबर: स्वरोजगार लोन के लिए ऐसे करें आवेदन, यहां मिलेगी 30% छूट

बेरोजगार लोगों के लिए नैनीताल जिला उद्योग केंद्र एक अच्छा ऑफर लेकर आया है. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए तीन सरकारी योजनाओं में 30 फीसदी तक लोन में छूट मिल रही है. आवेदन कैसे करें और किन योजनाओं में ये छूट है, पढ़ें...

concept image
concept image
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 6:49 PM IST

जानकारी देते महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी.

हल्द्वानी: स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपना सकते हैं. जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को लोन उपलब्ध करा रहा है, जिससे लोग स्वरोजगार को अधिक अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें.

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी सुनील पंत ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसके तहत जिला उद्योग केंद्र युवाओं को सब्सिडी के आधार पर ऋण वितरण कर रहा है. सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए टारगेट जिला उद्योग केंद्र के पास पहुंच चुके हैं, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 700 जबकि मुख्यमंत्री नैनो योजना के तहत 450 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें- DU के ग्रेजुएट दो युवाओं ने गांव लौट कर बदल दी किस्मत, 10 हेक्टेयर बंजर भूमि पर उगा दिया 'सोना'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री सृजन स्वरोजगार योजना के तहत 143 यूनिट लगाकर युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख रुपये का सब्सिडी युक्त लोन दिया जा रहा है, जिसके तहत 15% से लेकर 30% तक छूट मिलेगी. वहीं, नैनो योजना के तहत ₹50000 का ऋण 30% सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. प्रधानमंत्री सृजन योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपए तक का 15% से लेकर 35% तक छूट के साथ लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा और बेरोजगार लोग इसका लाभ उठा सकें इसके लिए जगह-जगह पर कैंप के माध्यम से आवेदन भरने का काम भी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई ऑनलाइन आवेदन करता है तो जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी वेबसाइट www.msy.uk.gov.in या www.kviconlinegov.in आवेदन कर सकता है या इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकेंगे.

जानकारी देते महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी.

हल्द्वानी: स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपना सकते हैं. जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को लोन उपलब्ध करा रहा है, जिससे लोग स्वरोजगार को अधिक अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें.

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी सुनील पंत ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसके तहत जिला उद्योग केंद्र युवाओं को सब्सिडी के आधार पर ऋण वितरण कर रहा है. सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए टारगेट जिला उद्योग केंद्र के पास पहुंच चुके हैं, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 700 जबकि मुख्यमंत्री नैनो योजना के तहत 450 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें- DU के ग्रेजुएट दो युवाओं ने गांव लौट कर बदल दी किस्मत, 10 हेक्टेयर बंजर भूमि पर उगा दिया 'सोना'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री सृजन स्वरोजगार योजना के तहत 143 यूनिट लगाकर युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख रुपये का सब्सिडी युक्त लोन दिया जा रहा है, जिसके तहत 15% से लेकर 30% तक छूट मिलेगी. वहीं, नैनो योजना के तहत ₹50000 का ऋण 30% सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. प्रधानमंत्री सृजन योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपए तक का 15% से लेकर 35% तक छूट के साथ लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा और बेरोजगार लोग इसका लाभ उठा सकें इसके लिए जगह-जगह पर कैंप के माध्यम से आवेदन भरने का काम भी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई ऑनलाइन आवेदन करता है तो जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी वेबसाइट www.msy.uk.gov.in या www.kviconlinegov.in आवेदन कर सकता है या इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकेंगे.

Last Updated : Jul 18, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.