नैनीताल: नैनी झील के कैचमेंट सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने के लिए अब राज्य सरकार समेत जिला विकास प्राधिकरण मुस्तैद हो चुके हैं, जिसको देखते हुए शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने जिला विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, जल संस्थान लोक निर्माण विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर के द्वारा सभी अधिकारियों को सूखा ताल झील को डिवेलप करने, फांसी गधेरा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली कार पार्किंग का एक्शन प्लान बना कर काम करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, कमिश्नर के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नैनीताल के पर्यटक स्थलों पार्किंग के निर्माण समेत सूखा ताल झील को पुनर्जीवित करने मैं जितनी भी कमियां आ रहीं हैं, उन्हें 31 जनवरी तक दूर कर फरवरी में सभी कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित करवाएं, ताकि नैनीताल के सभी स्थलों का विकास हो सके.
बैठक के दौरान कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने बताया गया कि नैनीताल पर्यटन सीजन के दौरान पूरी तरह से गुलजार हो जाता है. यहां आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की दिक्कत होती है, जिस वजह से फांसी गधेरा क्षेत्र को चयनित किया गया है. यहां पर करीब 30 मीटर के दायरे में 100 गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री से पार्किंग निर्माण के लिए भूमि पूजन करवाया जाएगा.
पढ़ें- शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, आश्रितों को मिलेगा ₹15 लाख एकमुश्त अनुदान
नैनीताल झील के कैचमेंट क्षेत्र में बनी सुखताल झील को भी जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसमें झील के चारों तरफ पर्यटक को समेत स्थानीय लोगों के बैठने के लिए स्थान, पाथ-वे, चिल्ड्रन पार्क, समेत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्य योजनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक नैनीताल के इस नए पर्यटक डेस्टिनेशन का जमकर लुफ्त उठा सकें.