रामनगर: नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने शुक्रवार को रामदत्त जोशी अस्पताल रामनगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वहां पर कई तरह की खामियां मिली, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी लगाई है उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
इस दौरान सीएमओ जोशी ने कहा कि काफी समय से उन्हें रामदत्त जोशी अस्पताल रामनगर को लेकर शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है. जिससे मरीज और उनके तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को रामदत्त जोशी अस्पताल रामनगर का औचक निरीक्षण किया गया.
पढ़ें- प्रदेश में पहली बार पशुओं के टीकाकरण के साथ की जा रही टैगिंग, ऑनलाइन मिलेगी सारी जानकारी
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अस्पताल में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटलों या लैब में जाना पड़ रहा है. इसके अलावा अस्पताल में जनरल सर्जरी की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में सीएओ ने महिला वार्ड में नॉर्मल डिलीवरी और ऑपरेशन वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.