मसूरी: शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, जिसको लेकर जिला और पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने मसूरी स्प्रिंग रोड से काले स्कूल तक पक्के और कच्चे अतिक्रमण को हटाया. इस अतिक्रमण को हटाने में टीम को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. साथ ही पालिका अधिशासी अधिकारी एम एल शाह के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.
शहर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए पालिका टीम ने कई अतिक्रमण को हटाया. साथ ही प्रशासन ने मसूरी मॉडल स्कूल मार्ग में पड़ने वाले सन एंड स्नो होटल द्वारा सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया.
अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने बताया कि जिला और पालिका प्रशासन के द्वारा लगातार अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत पिछले दिनों लगातार मसूरी, देहरादून रोड, माल रोड और स्प्रिंग रोड से काले स्कूल तक अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को EVM पर नहीं पाकिस्तान और आतंकियों पर भरोसा: अजय भट्ट
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिला और पालिका प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मसूरी को अतिक्रमण मुक्त बनाना है. इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शहर की जनता को जाम से मुक्ति मिले इसकी भी कवायद जारी है. इसके लिए मसूरी के कई संक्रीण मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है.