रामनगर: देवभूमि उत्तराखंड में गंगा जमुनी तहजीब की निर्मल धारा एक बार फिर बहती दिखाई दी. रामनगर की ये तस्वीरें सांप्रदायिकता के नाम पर लड़ने वालों के लिए करारा जवाब है. सावन के पहले सोमवार के मौके पर रामनगर पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने सांप्रदायिक सौहार्द की बेमिसाल तस्वीरें पेश करते हुए लोगों के बीच तुलसी का पौधा बांटा. एक तरफ तो हाजी साहब तुलसी का पौधा बांट रहे थे. साथ ही लोगों को तुलसी के औषधीय गुणों का महत्व भी समझा रहे थे.
सावन के पहले सोमवार के मौके पर लोगों को कोरोना सहित अन्य बीमारियों से बचाने का मकसद लिए पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम द्वारा लोगों के बीच तुलसी का पौधा बांटा जा रहा है. हाजी मो. अकरम ने कहा कि हिन्दू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है. आयुर्वेद में भी तुलसी को रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी
रामनगर के पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने कहा कि पहले सोमवार को करीब 300 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया है. पूरे सावन में 1500 तुलसी के पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है.