ETV Bharat / state

गला घोटकर एक शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुरूआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. जांच शुरू कर दी गई है.

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:13 PM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर इलाके में एक व्यक्ति की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शव एक बगीचे में पड़ा मिला. बगीचा दानिश नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सोनू गुप्ता के रूप में की है. सोनू उजाला नगर का निवासी बताया जा रहा है.

शुरूआती जांच पड़ताल में पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. उसके गले में रस्सी का निशान भी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सभी साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस.

पढ़ें: पिता की ही रेजीमेंट में अफसर बने हल्द्वानी के दीपक सिंह, ऐसा रहा सफर

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने दी जानकारी
एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. सोनू गुप्ता हलवाई का काम करता था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी.

घटना की सूचना के बाद सोनू के परिवार और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे. परिवार वालों का कहना है कि साजिश के तहत सोनू की हत्या की गई है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा. मौके पर पहुंची मृतक के पत्नी ने परिवार वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर इलाके में एक व्यक्ति की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शव एक बगीचे में पड़ा मिला. बगीचा दानिश नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सोनू गुप्ता के रूप में की है. सोनू उजाला नगर का निवासी बताया जा रहा है.

शुरूआती जांच पड़ताल में पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. उसके गले में रस्सी का निशान भी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सभी साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस.

पढ़ें: पिता की ही रेजीमेंट में अफसर बने हल्द्वानी के दीपक सिंह, ऐसा रहा सफर

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने दी जानकारी
एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. सोनू गुप्ता हलवाई का काम करता था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी.

घटना की सूचना के बाद सोनू के परिवार और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे. परिवार वालों का कहना है कि साजिश के तहत सोनू की हत्या की गई है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा. मौके पर पहुंची मृतक के पत्नी ने परिवार वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.