हल्द्वानी: कोरोना संकट के बीच डेंगू और मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में हल्द्वानी नगर निगम और स्वास्थ विभाग डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं. नगर निगम जहां पूरे शहर में डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए छिड़काव और फॉगिंग अभियान चला रखा है तो वहीं मच्छरों के लार्वा की सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है. 2 दिन पूर्व हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डेंगू का एक मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट पर हैं.
पढ़ें-टिहरी बांध विस्थापित को 20 साल बाद मिला हक, विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार
नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि घरों और उसके आसपास के अलावा कूलर में पानी को जमा न होने दें. साथ ही ड्रोन के माध्यम से शहर में जगह-जगह इकट्ठे होने वाले पानी की जानकारी जुटाई गई है. कई लोगों को चेतावनी देते दी है कि घरों और छतों के ऊपर पानी को इकट्ठा न होने दें. लोग नहीं चेते तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.