ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 370 करोड़ से बनेगा 'नमो' भवन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Haldwani Mayor Jogendra Pal नगर निगम मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की. इस मौके पर मेयर ने कहा कि शहर के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. कूड़ा निस्तारण से लेकर शहर के मार्गों को चकाचक करने की दिशा में कार्य चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:31 AM IST

हल्द्वानी में विकास को लगेंगे पंख

हल्द्वानी: नगर निगम मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने अपने 5 सालों के कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा. इस दौरान डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हल्द्वानी नगर निगम द्वारा कई विकास कार्य किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शहर के सुनियोजित विकास के लिए नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थाना विकास के लिए 2200 करोड़ रुपए दिए गए, जिनमें से 1300 करोड़ रुपए के टेंडर निकल चुके हैं. तहसील परिसर में 370 करोड़ की लागत से सात मंजिला प्रशासनिक बहुउद्देशीय भवन बनाया जाना है. जिसका नाम "नमो" भवन रखा जाएगा. इस भवन में कई प्रशासनिक भवन के साथ-साथ ऑडिटोरियम और 450 गाड़ियों की पार्किंग भी बनाया जाएगा. मेयर जोगिंदर पाल रौतेला ने कहा कि जल्द ही शहर और स्वच्छ दिखाई देगा, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
पढ़ें-जल्द 60 करोड़ से शहर की सड़कें होंगी चकाचक, नगर निगम ने शुरू की प्रक्रिया

जबकि अमृत योजना के तहत 98 करोड़ रुपए से एसटीपी प्लांट और सिविल लाइन के साथ-साथ पेयजल पुनर्गठन का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के कूड़े को निस्तारित करने के लिए बैणी सेना को तैनात किया गया है. जहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का भी काम चल रहा है. इसके अलावा आवारा जानवरों के लिए भी नगर निगम द्वारा एबीसी केंद्र की स्थापना किए जाने के साथ ही आवारा गोवंश को जल्द गौशालाओं में भेजने का कार्य जल्द किया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम की आंतरिक सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त किया जाएगा.

हल्द्वानी में विकास को लगेंगे पंख

हल्द्वानी: नगर निगम मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने अपने 5 सालों के कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा. इस दौरान डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हल्द्वानी नगर निगम द्वारा कई विकास कार्य किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शहर के सुनियोजित विकास के लिए नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थाना विकास के लिए 2200 करोड़ रुपए दिए गए, जिनमें से 1300 करोड़ रुपए के टेंडर निकल चुके हैं. तहसील परिसर में 370 करोड़ की लागत से सात मंजिला प्रशासनिक बहुउद्देशीय भवन बनाया जाना है. जिसका नाम "नमो" भवन रखा जाएगा. इस भवन में कई प्रशासनिक भवन के साथ-साथ ऑडिटोरियम और 450 गाड़ियों की पार्किंग भी बनाया जाएगा. मेयर जोगिंदर पाल रौतेला ने कहा कि जल्द ही शहर और स्वच्छ दिखाई देगा, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
पढ़ें-जल्द 60 करोड़ से शहर की सड़कें होंगी चकाचक, नगर निगम ने शुरू की प्रक्रिया

जबकि अमृत योजना के तहत 98 करोड़ रुपए से एसटीपी प्लांट और सिविल लाइन के साथ-साथ पेयजल पुनर्गठन का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के कूड़े को निस्तारित करने के लिए बैणी सेना को तैनात किया गया है. जहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का भी काम चल रहा है. इसके अलावा आवारा जानवरों के लिए भी नगर निगम द्वारा एबीसी केंद्र की स्थापना किए जाने के साथ ही आवारा गोवंश को जल्द गौशालाओं में भेजने का कार्य जल्द किया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम की आंतरिक सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त किया जाएगा.

Last Updated : Oct 4, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.