ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - Haldwani Banbhulpura SO

हल्द्वानी में दबंगों द्वारा सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कल तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर शहर में सफाई व्यवस्था को ठप करने की चेतावनी दी है.

haldwani news
haldwani news
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 9:35 PM IST

हल्द्वानी: नगर निगम के सफाई कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बुधवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने गए कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी.

वहीं, प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने वनभूलपुरा एसओ पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने मांग की है कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करना चाहिए. नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि यदि कल तक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में दो रंगबाज गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

गौरतलब है कि सोमवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में राजेश नाम के सफाई कर्मचारी को तीन लोगों ने लाठी-डंडे और चेन से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद से ही सफाई कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

हल्द्वानी: नगर निगम के सफाई कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बुधवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने गए कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी.

वहीं, प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने वनभूलपुरा एसओ पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने मांग की है कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करना चाहिए. नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि यदि कल तक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में दो रंगबाज गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

गौरतलब है कि सोमवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में राजेश नाम के सफाई कर्मचारी को तीन लोगों ने लाठी-डंडे और चेन से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद से ही सफाई कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.