ETV Bharat / state

रामनगर: पानी की किल्लत से जूझ रहे मालधन के लोग, DM बोले- जल्द दूर होगी समस्या

मालधन में लगे बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष अन्य समस्याओं के साथ-साथ पानी की समस्या को भी रखा, जिस जिलाधिकारी ने शिविर में 40 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया.

Ramnagar Multipurpose Camp
Ramnagar Multipurpose Camp
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:56 PM IST

रामनगर: मालधन में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बहुउद्देशीय शिविर लगाया. इस मौके पर ग्रामीणों ने पानी की किल्लत की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी. इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही सर्वे करवाकर पानी की कमी को दूर किए जाने का आश्वासन किया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 86 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, जिनमें से 40 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढे़ं-'लंग्स ऑफ सिटी' के रूप में विकसित होंगे शहर, जानें क्या है सरकार की योजना

उन्होंने कहा कि मालधन के कई क्षेत्र वन क्षेत्र हैं. यहां पानी की समस्या बहुत ही गंभीर समस्या है. पानी की समस्या को जल जीवन मिशन के तहत दूर करना थोड़ा मुश्किल है. डीएम ने कहा है कि इस क्षेत्र में जितने भी गांव हैं. सबसे पहले उनका सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद जल जीवन मिशन से हटकर शासन की मदद से पानी की सुविधा देने पर काम किया जाएगा.

रामनगर: मालधन में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बहुउद्देशीय शिविर लगाया. इस मौके पर ग्रामीणों ने पानी की किल्लत की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी. इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही सर्वे करवाकर पानी की कमी को दूर किए जाने का आश्वासन किया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 86 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, जिनमें से 40 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढे़ं-'लंग्स ऑफ सिटी' के रूप में विकसित होंगे शहर, जानें क्या है सरकार की योजना

उन्होंने कहा कि मालधन के कई क्षेत्र वन क्षेत्र हैं. यहां पानी की समस्या बहुत ही गंभीर समस्या है. पानी की समस्या को जल जीवन मिशन के तहत दूर करना थोड़ा मुश्किल है. डीएम ने कहा है कि इस क्षेत्र में जितने भी गांव हैं. सबसे पहले उनका सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद जल जीवन मिशन से हटकर शासन की मदद से पानी की सुविधा देने पर काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.