ETV Bharat / state

बहुउद्देश्यीय शिविर नहीं लगने से दर-बदर भटकने को मजबूर दिव्यांग

संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में पहले हर महीने बहुउद्देश्यीय शिविर लगता था, जहां दिव्यांगजनों का सर्टिफिकेट बनवाया जाता था.

रामनगर
रामनगर
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:33 PM IST

रामनगर: संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में पिछले काफी समय से बहुउद्देश्यीय शिविर नहीं लग रहा है, जिसकी वजह से दिव्यांगजनों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहुउद्देश्यीय शिविर नहीं लगने के कारण दिव्यांगजनों का सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है.

दिव्यांगजनों ने बताया कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले हर महीने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में कैंप लगता था, जो पिछले छह माह से नहीं लग रहा है. ऐसे में दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इधर-उधर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. अपने बेटे साथ संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे गणेश कांडपाल ने कहा कि उनका बेटे का कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं करता है, लेकिन आजतक उसे व्हीलचेयर नहीं मिल पाई है. दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं कि वे अपने बेटे के लिए व्हीलचेयर ले सकें.

पढ़ें-भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी

इस बारे में जब रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर मणि भूषण पंत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय शिविर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद डॉक्टरों की एक टीम गठित की जाएगी. उसके बाद ही बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया जाएगा.

रामनगर: संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में पिछले काफी समय से बहुउद्देश्यीय शिविर नहीं लग रहा है, जिसकी वजह से दिव्यांगजनों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहुउद्देश्यीय शिविर नहीं लगने के कारण दिव्यांगजनों का सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है.

दिव्यांगजनों ने बताया कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले हर महीने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में कैंप लगता था, जो पिछले छह माह से नहीं लग रहा है. ऐसे में दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इधर-उधर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. अपने बेटे साथ संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे गणेश कांडपाल ने कहा कि उनका बेटे का कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं करता है, लेकिन आजतक उसे व्हीलचेयर नहीं मिल पाई है. दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं कि वे अपने बेटे के लिए व्हीलचेयर ले सकें.

पढ़ें-भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी

इस बारे में जब रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर मणि भूषण पंत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय शिविर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद डॉक्टरों की एक टीम गठित की जाएगी. उसके बाद ही बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.