नैनीतालः हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य- सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद देश में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर लगातार हमले हो रहे हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू- कश्मीर में शांति की बात तो कर रही है. लेकिन वहां हालात खराब हो गए हैं. प्रेस-वार्ता किए जाने पर कांग्रेसियों और मीडिया को उठा लिया जाता है. जो देश के लिए हितकर नहीं है. ऐसे में देश में अब आपातकाल जैसी स्थिति बन चुकी है.