हल्द्वानीः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के दिल्ली दौरे से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. हालांकि सीएम के उपचुनाव नहीं लड़ने और संवैधानिक संकट पैदा होने की स्थिति में सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) का कहना है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) चुनाव जरूर लड़ेंगे, जीतेंगे भी.
प्रदेश में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन के कयासों पर विराम लगाते हुए भाजपा सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने कहा कि सीएम के दिल्ली दौरे होते रहते हैं. सीएम वहां प्रधानमंत्री के साथ-साथ संगठन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताते हैं. फिलहाल प्रदेश में किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं है.
ये भी पढ़ेंः CM तीरथ का आखिरी दांव, उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र
सीएम उपचुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी
सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने कहा है कि चुनाव आयोग (Election commission) जैसा निर्देश देगा उसके मुताबिक उपचुनाव होगा. मुख्यमंत्री उपचुनाव जरूर लड़ेंगे और भारी मतों से जीतेंगे. सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) मुख्यमंत्री के साथ-साथ सांसद भी हैं. सरकार की कई योजनाएं लंबित हैं जिनको लेकर वह केंद्र सरकार से मिलने पहुंचे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री संगठन के लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. सीएम परिवर्तन की जो अटकलें हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं.