ETV Bharat / state

पर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह, देखिए खास बातचीत - गौरव पंत पर्वतारोही

नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटि को फतह किया है. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात कर बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले माउंट एवरेस्ट, लोथ- से, नूपस और पोमोए पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ने का वाली प्रतियोगिताओं को जीतना है.

पर्वतारोही गौरव पंत.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 9:21 PM IST

नैनीताल: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने. जिन्होंने 27 साल की उम्र में त्रिशूल पर्वत की चढ़ाई को सफलतापूर्वक फतह किया है. गौरव ने इस उपलब्धि को 15 सितंबर को पूरा किया था. जिसके बाद गौरव नैनीताल पहुंचे और ईटीवी से अपना अनुभव साझा किया.

mountaineer gaurav
पर्वतारोही गौरव पंत.

नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटी को फतह किया है. गौरव ने बताया कि उनका अभियान इंडियन माउंट ट्रेनिंग फाउंडेशन दिल्ली के संयोजन में किया गया. जिसमें देशभर के करीब 50 पर्वतारोही शामिल हुए थे. जिसमें से करीब 20 लोगों ने इस कठिन चढ़ाई को चढ़कर त्रिशूल पर्वत पर विजय हासिल की है.

पर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह.

पढ़ें- हॉस्पिटल से डिस्चार्च होकर धरने पर बैठे हरीश रावत, कहा- बीजेपी को सद्बुद्धि दे भगवान

गौरव बताते हैं कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले माउंट एवरेस्ट, लोथ- से, नूपस और पोमोए पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ने का वाली प्रतियोगिताओं को जीतना है. जिसके बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज हो सके. इसी को लेकर त्रिशूल पर्वत चढ़ने को लेकर सिलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें उनको सफलता मिली और उन्होंने त्रिशूल पर्वत पर फतह की.

गौरव ने बताया कि वह इससे पहले भी कई पर्वत श्रृंखलाओं को फतह कर चुके हैं. जिनमें लेह लद्दाख (कारगिल) की नुन्त पर्वत श्रृंखला है. जिसकी ऊंचाई 7,135 मीटर है. वहीं, कश्मीर की कुन, नेक्सटो पर्वत श्रृंखला भी चढ़ चुका है. गौरव ने बताया कि इन पर्वतों पर चढ़ते समय उनको खाने-पीने से लेकर कई तरह के साजोसामान को अपने साथ लेकर चढ़ना पड़ता है, जो सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है.

नैनीताल: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने. जिन्होंने 27 साल की उम्र में त्रिशूल पर्वत की चढ़ाई को सफलतापूर्वक फतह किया है. गौरव ने इस उपलब्धि को 15 सितंबर को पूरा किया था. जिसके बाद गौरव नैनीताल पहुंचे और ईटीवी से अपना अनुभव साझा किया.

mountaineer gaurav
पर्वतारोही गौरव पंत.

नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटी को फतह किया है. गौरव ने बताया कि उनका अभियान इंडियन माउंट ट्रेनिंग फाउंडेशन दिल्ली के संयोजन में किया गया. जिसमें देशभर के करीब 50 पर्वतारोही शामिल हुए थे. जिसमें से करीब 20 लोगों ने इस कठिन चढ़ाई को चढ़कर त्रिशूल पर्वत पर विजय हासिल की है.

पर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह.

पढ़ें- हॉस्पिटल से डिस्चार्च होकर धरने पर बैठे हरीश रावत, कहा- बीजेपी को सद्बुद्धि दे भगवान

गौरव बताते हैं कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले माउंट एवरेस्ट, लोथ- से, नूपस और पोमोए पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ने का वाली प्रतियोगिताओं को जीतना है. जिसके बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज हो सके. इसी को लेकर त्रिशूल पर्वत चढ़ने को लेकर सिलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें उनको सफलता मिली और उन्होंने त्रिशूल पर्वत पर फतह की.

गौरव ने बताया कि वह इससे पहले भी कई पर्वत श्रृंखलाओं को फतह कर चुके हैं. जिनमें लेह लद्दाख (कारगिल) की नुन्त पर्वत श्रृंखला है. जिसकी ऊंचाई 7,135 मीटर है. वहीं, कश्मीर की कुन, नेक्सटो पर्वत श्रृंखला भी चढ़ चुका है. गौरव ने बताया कि इन पर्वतों पर चढ़ते समय उनको खाने-पीने से लेकर कई तरह के साजोसामान को अपने साथ लेकर चढ़ना पड़ता है, जो सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है.

Intro:नोट - खबर के विजुअल मेल से भेजे गए हैं कृपया लगा दे।

Summry

नैनीताल में युवा ने पहली बार में ही फतेह की त्रिशूल पर्वत की चढ़ाई।

Intro

जज्बा कुछ कर गुजरने का हो तो कोई भी मुश्किलें उसके आड़े नहीं आती इसी कहावत को पूरा कर दिखाया है नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने
गौरव पंत ने 27 साल की उम्र में त्रिशूल पर्वत की चढ़ाई को सफलतापूर्वक फतह किया है गौरव ने इस उपलब्धि को 15 सितंबर को पूरा किया, जिसके बाद गौरव नैनीताल पहुंचे और ईटीवी से पूरे अनुभव साझा किए।


Body:नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने 7120 मीटर की ऊंचाई में त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटियों को फतह किया है गौरव ने बताया कि उनका अभियान इंडियन माउंट ट्रेनिंग फाउंडेशन दिल्ली के संयोजन में किया गया जिसमें जिसमें देशभर के करीब 50 पर्वतों रवि शामिल हुए जिसमें से करीब 20 लोगों ने इस कठिन चढ़ाई को चड़ कर इतिहास रचा है, और त्रिशूल पर्वत पर विजय पताका लहराई।
साथ ही गौरव बताते हैं कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले माउंट एवरेस्ट, लोथ- से, नूपस,और पोमोए पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ने का वाली प्रतियोगिताओं को जीतना है ताकि एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा सकें और इसी को लेकर त्रिशूल पर्वत चढ़ने को लेकर सिलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें उनको सफलता मिली और उन्होंने त्रिशूल पर्वत पर फतेह की।

बाइट 1 गौरव पंत पर्वतारोही।


Conclusion:गौरव ने बताया कि वह इससे पहले भी कई पर्वत श्रृंखलाओं को फतह कर चुके हैं, जिनमें लेह लद्दाख (कारगिल) की नुन्त पर्वत श्रृंखला जिसकी ऊंचाई 7135 मीटर है,
कश्मीर की कुन,नेक्सटो पर्वत श्रंखला जिसकी ऊंचाई 7075 है उसको फतेह करा है।
---
वही गौरव ने अपने इस सफर को ईटीवी भारत के साथ साझा करते हुए कहा कि दिखने में यह पर्वत श्रृंखला जितनी ऊंची है उनको चढ़ना उससे कहीं ज्यादा कठिन क्योंकि इन पर्वत संख्याओं में चढ़ते समय उनको अपने खाने-पीने से लेकर पर्वतों को फतह करने के लिए ले जाने वाले सामान को भी अपने साथ ले जाना पड़ता है,जो सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन उनको यह चुनौती एक साहस देने वाली होती है और जब वह किसी पर्वत पर फतह हासिल कर लेते हैं तो उनको यह चुनौती एक खुशी के रूप में महसूस होती है।

वाइट 2 गौरव पंत पर्वतारोही।
Last Updated : Oct 9, 2019, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.