नैनीताल: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने. जिन्होंने 27 साल की उम्र में त्रिशूल पर्वत की चढ़ाई को सफलतापूर्वक फतह किया है. गौरव ने इस उपलब्धि को 15 सितंबर को पूरा किया था. जिसके बाद गौरव नैनीताल पहुंचे और ईटीवी से अपना अनुभव साझा किया.
नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटी को फतह किया है. गौरव ने बताया कि उनका अभियान इंडियन माउंट ट्रेनिंग फाउंडेशन दिल्ली के संयोजन में किया गया. जिसमें देशभर के करीब 50 पर्वतारोही शामिल हुए थे. जिसमें से करीब 20 लोगों ने इस कठिन चढ़ाई को चढ़कर त्रिशूल पर्वत पर विजय हासिल की है.
पढ़ें- हॉस्पिटल से डिस्चार्च होकर धरने पर बैठे हरीश रावत, कहा- बीजेपी को सद्बुद्धि दे भगवान
गौरव बताते हैं कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले माउंट एवरेस्ट, लोथ- से, नूपस और पोमोए पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ने का वाली प्रतियोगिताओं को जीतना है. जिसके बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज हो सके. इसी को लेकर त्रिशूल पर्वत चढ़ने को लेकर सिलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें उनको सफलता मिली और उन्होंने त्रिशूल पर्वत पर फतह की.
गौरव ने बताया कि वह इससे पहले भी कई पर्वत श्रृंखलाओं को फतह कर चुके हैं. जिनमें लेह लद्दाख (कारगिल) की नुन्त पर्वत श्रृंखला है. जिसकी ऊंचाई 7,135 मीटर है. वहीं, कश्मीर की कुन, नेक्सटो पर्वत श्रृंखला भी चढ़ चुका है. गौरव ने बताया कि इन पर्वतों पर चढ़ते समय उनको खाने-पीने से लेकर कई तरह के साजोसामान को अपने साथ लेकर चढ़ना पड़ता है, जो सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है.