ETV Bharat / state

बीमारियों का रामबाण इलाज हैं पहाड़ी दालें, जानिए कैसे - Ravi Prabhat Joshi

पहाड़ी दालों में शुमार गहथ की दाल सर्दियों में सबसे ज्यादा खायी जाती है. इसमें हाई प्रोटीन होता है, जो शरीर को ऊर्जा देता है, साथ ही इसे पथरी के उपचार के रूप में भी प्रयोग करते हैं.

etv bharat
बीमारियों का रामबाण इलाज हैं
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:05 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड अपनी संस्कृति के साथ-साथ जड़ी बूटी और औषधियों के लिए भी जाना जाता है. पहाड़ में अधिक ठंड होने के चलते प्रकृति ने यहां पर कई तरह के अनाज भी दिए हैं. जिससे की पहाड़ के लोग इनका सेवन कर अपने आपको फिट रखने के साथ ठंड से भी बच सके. ठंड शुरू होते ही पहाड़ के लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए कई परंपरागत दालों और अनाजों का सेवन करते हैं. जिससे की ठंड से राहत मिलने के साथ-साथ उनके शरीर को सही मात्रा में प्रोटीन भी मिल सके.

बीमारियों का रामबाण इलाज हैं पहाड़ी दालें
पहाड़ की परंपरागत पहाड़ी दाले ठंड के साथ-साथ कई बीमारियों का रामबाण इलाज भी है. मौसम के अनुसार पहाड़ में एक कई तरह की दालों का उत्पादन होता है, लेकिन ठंड में सबसे ज्यादा गहथ, भट्ट, राजमा, पहाड़ी मास दाल, मोट के दाल को लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बताया जाता है कि इन दालों के सेवन करने से केवल ठंड ही नहीं बल्कि पथरी जैसे रोग का इलाज और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. ये दाल आयरन, विटामिन से भी भरपूर होती है, गहथ पहाड़ की प्रमुख दलों में से ए है. इसको पहाड़ में धौत के नाम से जाना जाता है.

बताया जाता है कि गहथ के साथ-साथ दालों का मिश्रण कर इसका रस पीने से सर्दी में यह काफी फायदेमंद होती है. इसके अलावा पथरी के इलाज में भी यह दाल रामबाण इलाज है. इस दाल में कार्बोहाइड्रेट, वसा, रेशा और खनिज के साथ-साथ कैल्शियम भी भरपूर होता है. वहीं, तुअर दाल में कार्बोहाइड्रेट और वसा से भरपूर होती हैं और जाड़ों में इसका सूप पीने से शरीर में गर्मी रहती है.

भट्ट की दाल पहाड़ में अलग ही पहचान है. पहाड़ में दो तरह की भट्ट की दाल उपलब्ध है. काला भट्ट और सफेद भट्ट लेकिन पहाड़ की भट्ट दाल की डुबके और चुड़कानी की बात ही अलग है. पहाड़ी उड़द (मास की दाल) में कई तरह की प्रोटीन पाये जाते हैं.

स्थानीय भाषा में इसे मास की दाल कहते हैं. इसमें कई अन्य दाल पीसकर, इसके रस का सेवन करने से शरीर में ताजगी आती है. इसके अलावा पहाड़ की कई दालें असाध्य रोगों के इलाज में भी कारगर साबित होती हैं. इसके अलावा पहाड़ की मंडुवे और झंगोरा का भी अपना अलग महत्व है, जो जाड़ों में विशेष रूप से खाया जाता है.
ये भी पढ़ें : कई बीमारियों में काम आता है मालभोग केला, बाजारों में बढ़ती जा रही डिमांड

पहाड़ के पारंपरिक खानपान के जानकार रवि प्रभात जोशी के मुताबिक, पहाड़ की परंपरिक दालों को कई तरीके से बनाया जाता है. इसमें बनाने के लिए विशेष तौर से पारंपरिक मसाले का भी ख्याल रखा जाता है. जिससे की दाल पौष्टिक और गुणकारी बन सके.

ये भी पढ़ें : टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल

वहीं, आयुर्वेद चिकित्सक मीरा जोशी के मुताबिक, गहथ और भट्ट की दालों का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों दूर होती हैं. गहथ की दाल जहां पथरी के लिए रामबाण है तो वहीं, भट्ट की दाल महिलाओं ने अमीनिया की बीमारी, खून की कमी को दूर करती है, काले भट्ट में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में भट्ट की दाल के सेवन से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड अपनी संस्कृति के साथ-साथ जड़ी बूटी और औषधियों के लिए भी जाना जाता है. पहाड़ में अधिक ठंड होने के चलते प्रकृति ने यहां पर कई तरह के अनाज भी दिए हैं. जिससे की पहाड़ के लोग इनका सेवन कर अपने आपको फिट रखने के साथ ठंड से भी बच सके. ठंड शुरू होते ही पहाड़ के लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए कई परंपरागत दालों और अनाजों का सेवन करते हैं. जिससे की ठंड से राहत मिलने के साथ-साथ उनके शरीर को सही मात्रा में प्रोटीन भी मिल सके.

बीमारियों का रामबाण इलाज हैं पहाड़ी दालें
पहाड़ की परंपरागत पहाड़ी दाले ठंड के साथ-साथ कई बीमारियों का रामबाण इलाज भी है. मौसम के अनुसार पहाड़ में एक कई तरह की दालों का उत्पादन होता है, लेकिन ठंड में सबसे ज्यादा गहथ, भट्ट, राजमा, पहाड़ी मास दाल, मोट के दाल को लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बताया जाता है कि इन दालों के सेवन करने से केवल ठंड ही नहीं बल्कि पथरी जैसे रोग का इलाज और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. ये दाल आयरन, विटामिन से भी भरपूर होती है, गहथ पहाड़ की प्रमुख दलों में से ए है. इसको पहाड़ में धौत के नाम से जाना जाता है.

बताया जाता है कि गहथ के साथ-साथ दालों का मिश्रण कर इसका रस पीने से सर्दी में यह काफी फायदेमंद होती है. इसके अलावा पथरी के इलाज में भी यह दाल रामबाण इलाज है. इस दाल में कार्बोहाइड्रेट, वसा, रेशा और खनिज के साथ-साथ कैल्शियम भी भरपूर होता है. वहीं, तुअर दाल में कार्बोहाइड्रेट और वसा से भरपूर होती हैं और जाड़ों में इसका सूप पीने से शरीर में गर्मी रहती है.

भट्ट की दाल पहाड़ में अलग ही पहचान है. पहाड़ में दो तरह की भट्ट की दाल उपलब्ध है. काला भट्ट और सफेद भट्ट लेकिन पहाड़ की भट्ट दाल की डुबके और चुड़कानी की बात ही अलग है. पहाड़ी उड़द (मास की दाल) में कई तरह की प्रोटीन पाये जाते हैं.

स्थानीय भाषा में इसे मास की दाल कहते हैं. इसमें कई अन्य दाल पीसकर, इसके रस का सेवन करने से शरीर में ताजगी आती है. इसके अलावा पहाड़ की कई दालें असाध्य रोगों के इलाज में भी कारगर साबित होती हैं. इसके अलावा पहाड़ की मंडुवे और झंगोरा का भी अपना अलग महत्व है, जो जाड़ों में विशेष रूप से खाया जाता है.
ये भी पढ़ें : कई बीमारियों में काम आता है मालभोग केला, बाजारों में बढ़ती जा रही डिमांड

पहाड़ के पारंपरिक खानपान के जानकार रवि प्रभात जोशी के मुताबिक, पहाड़ की परंपरिक दालों को कई तरीके से बनाया जाता है. इसमें बनाने के लिए विशेष तौर से पारंपरिक मसाले का भी ख्याल रखा जाता है. जिससे की दाल पौष्टिक और गुणकारी बन सके.

ये भी पढ़ें : टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल

वहीं, आयुर्वेद चिकित्सक मीरा जोशी के मुताबिक, गहथ और भट्ट की दालों का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों दूर होती हैं. गहथ की दाल जहां पथरी के लिए रामबाण है तो वहीं, भट्ट की दाल महिलाओं ने अमीनिया की बीमारी, खून की कमी को दूर करती है, काले भट्ट में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में भट्ट की दाल के सेवन से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.