ETV Bharat / state

उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा समिट, रियल एस्टेट क्षेत्र में 20,000 करोड़ के MOU साइन - रियल एस्टेट में 20000 करोड़ के MOU साइन

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 निवेश के महाकुंभ के पहले दिन रियल एस्टेट सेक्टोरल सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें रियल एस्टेट के क्षेत्र में करीब 20,000 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं. ये जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:46 PM IST

उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा समिट

देहरादून: डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का पहला दिन कई मायने में बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ-साथ 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग की है. निवेश के महाकुंभ का आगाज होने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रियल एस्टेट सेक्टोरल सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किए गए.

रियल एस्टेट में 20,000 करोड़ रुपए के हुए MOU: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि करीब 20,000 करोड़ रुपए के एमओयू रियल एस्टेट के क्षेत्र में हुए हैं. लिहाजा अभी समिट का दूसरा दिन बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. कुल मिलाकर इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से करीब 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हो चुके हैं. जिसके सापेक्ष करीब 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरा गया है. उन्होंने कहा कि यह ग्राउंडिंग का आंकड़ा आगे और अधिक बढ़ेगा, क्योंकि इन्वेस्टर्स समिट के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी तमाम जगहों पर जाकर निवेशकों से बातचीत कर एमओयू साइन कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग

वाराणसी की तरह विकसित होंगे हरिद्वार-ऋषिकेश : शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प में एक छोटा सा प्रयास उत्तराखंड राज्य से इस समिट के जरिए किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य के प्रति देश दुनिया का आकर्षण काफी अधिक है. यही वजह है कि हर साल चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हरिद्वार-ऋषिकेश को वाराणसी की तरह ही विकसित किए जाएगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए

उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा समिट

देहरादून: डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का पहला दिन कई मायने में बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ-साथ 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग की है. निवेश के महाकुंभ का आगाज होने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रियल एस्टेट सेक्टोरल सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किए गए.

रियल एस्टेट में 20,000 करोड़ रुपए के हुए MOU: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि करीब 20,000 करोड़ रुपए के एमओयू रियल एस्टेट के क्षेत्र में हुए हैं. लिहाजा अभी समिट का दूसरा दिन बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. कुल मिलाकर इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से करीब 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हो चुके हैं. जिसके सापेक्ष करीब 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरा गया है. उन्होंने कहा कि यह ग्राउंडिंग का आंकड़ा आगे और अधिक बढ़ेगा, क्योंकि इन्वेस्टर्स समिट के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी तमाम जगहों पर जाकर निवेशकों से बातचीत कर एमओयू साइन कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग

वाराणसी की तरह विकसित होंगे हरिद्वार-ऋषिकेश : शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प में एक छोटा सा प्रयास उत्तराखंड राज्य से इस समिट के जरिए किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य के प्रति देश दुनिया का आकर्षण काफी अधिक है. यही वजह है कि हर साल चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हरिद्वार-ऋषिकेश को वाराणसी की तरह ही विकसित किए जाएगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.