रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बीते दो दिनों के अंदर कोरोना के 83 नए मरीजे मिले हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की एक दर्जन कोरोना संक्रमित ने नींद हराम कर रखी है. क्योंकि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग करीब 12 मरीजों से कोई संपर्क नहीं कर पा रहे है. कोरोना संक्रमित करीब 12 मरीज शुक्रवार से लापता हैं.
नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि शुक्रवार को 36 और शनिवार को 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शनिवार को जिन 46 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसमें 15 लोग बाहरी क्षेत्र के हैं. जिनकी सूचना वहां के प्रशासन को दी जा रही है. इसके अलावा अन्य संक्रमितों को कोविड सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में शनिवार को फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 5084 संक्रमित और 81 मौतें
डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि करीब एक दर्जन कोरोना संक्रमित ऐसे हैं. जिनका पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने जो मोबाइल नंबर दिए थे, वो बंद आ रहे है. लापता कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस-प्रशासन लापता कोरोना संक्रमित मरीजों की तलाश में जुटा है.