हल्द्वानी: तीनपानी इलाके में रहने वाली युवती ने पिथौरागढ़ के गोलू नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, युवक ने शादी का झांसा देकर उसे काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने युवक से शादी करने को कहा तो आरोपी इनकार करने लगा.
ये भी पढ़ें: बहन की मौत के तीन हफ्ते बाद भी नहीं मिला न्याय, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार
पीड़िता के मुताबिक, पिथौरागढ़ निवासी गोलू कुमार ने पहले तो उसके साथ दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देकर एक होटल में बुलाया. जहां उसके साथ गोलू ने बलात्कार किया. काठगोदाम थाना प्रभारी नंदर रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.