रामनगर: संयुक्त चिकित्सालय में सचल चिकित्सा सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकारी अस्पताल पर पड़ने वाले मरीजों की भी बोझ कम होगा. ये सचल चिकित्सा वाहन विभिन्न चिकित्सा उपकरणों से लैस है. जिससे वाहन में ही चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी. ये सचल चिकित्सा सेवा रामनगर एवं कोटाबाग विकासखंड की जनता को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवा प्रदान करेगी.
पीपीपी मोड पर दिये गये अस्पताल के निदेशक दीपक गोयल ने बताया कि उनका प्रयास है कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए भटकना न पड़े. जिसको लेकर वर्तमान में चिकित्सालय में अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सचल चिकित्सा सेवा से रामनगर व कोटाबाग इलाकों को जोड़ा गया है. इस सेवा में चिकित्सक, फॉर्मेसिस्ट, हेल्पर, लैब टैक्नीशियन, एक्स-रे टैक्नीशियन और चालक की तैनाती की जाएगी.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
उन्होंने बताया कि इस वाहन में पैथोलॉजी से संबंधित जांच, डिजिटल एक्स-रे, बायोकेमिस्ट्री की सुविधा के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध रहेगी. इस वाहन को अलग-अलग दिन क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों में भेजा जाएगा. इससे इलाज से वंचित लोगों को घर-घर जाकर उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
निदेशक ने कहा कि इसके तहत जिन मरीजों को उपचार दिया जाएगा, उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जांच के दौरान जो गंभीर मरीज आएंगे उनका उपचार रामनगर सरकारी अस्पताल लाकर किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस सेवा का लाभ लेने की अपील की है.