ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह के हल्द्वानी दौरे पर विधायक सुमित हृदयेश से उठाए सवाल, कहा- इवेंट मैनेजमेंट की मास्टर है भाजपा - Home Minister Amit Shah visits Haldwani

Haldwani MLA Sumit Hridayesh हल्द्वानी में 7 और 8 अक्टूबर को श्री अन्न महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेता शिरकत करने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने इस आयोजन के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने इसे किसानों के साथ मजाक बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 1:00 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह के हल्द्वानी दौरे पर सुमित हृदयेश से उठाए सवाल

हल्द्वानी: आगामी 7 और 8 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबीपीजी मैदान में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ऐसे में महोत्सव पर हल्द्वानी विधायक और कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं.

सुमित हृदयेश ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इवेंट मैनेजमेंट की मास्टर है और इस महोत्सव को भाजपा इवेंट बनाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहाड़ पर बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जो उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कहा कि जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिस कारण पहाड़ की खेती खत्म हो रही है. सरकार पहाड़ के किसानों के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर रही है.
पढ़ें-देहरादून में आयोजित श्री अन्न महोत्सव का समापन, कृषि मंत्री तोमर बोले- मोटे अनाज के लिए राज्यों को मिलेगी मदद

जिससे यहां के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए नहीं सोच रही है और इस तरह का कार्यक्रम कर उत्तराखंड के किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है. गौरतलब है कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मैदान में सात और आठ अक्टूबर को श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहाड़ के किसानों को मोटा अनाज पैदा करने और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसमें भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है.

गृहमंत्री अमित शाह के हल्द्वानी दौरे पर सुमित हृदयेश से उठाए सवाल

हल्द्वानी: आगामी 7 और 8 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबीपीजी मैदान में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ऐसे में महोत्सव पर हल्द्वानी विधायक और कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं.

सुमित हृदयेश ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इवेंट मैनेजमेंट की मास्टर है और इस महोत्सव को भाजपा इवेंट बनाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहाड़ पर बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जो उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कहा कि जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिस कारण पहाड़ की खेती खत्म हो रही है. सरकार पहाड़ के किसानों के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर रही है.
पढ़ें-देहरादून में आयोजित श्री अन्न महोत्सव का समापन, कृषि मंत्री तोमर बोले- मोटे अनाज के लिए राज्यों को मिलेगी मदद

जिससे यहां के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए नहीं सोच रही है और इस तरह का कार्यक्रम कर उत्तराखंड के किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है. गौरतलब है कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मैदान में सात और आठ अक्टूबर को श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहाड़ के किसानों को मोटा अनाज पैदा करने और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसमें भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.