हल्द्वानीः काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग और जमरानी मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. जिसकी वजह से इन सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसको देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें बदहाल सड़कों को ठीक कराने की मांग की गई है.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग और जमरानी मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है. बीते दिनों ही स्कूटी सवार दो महिलाएं नदी में गिर गईं थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में सरकार को चाहिए कि उनके विधानसभा क्षेत्र में खराब हो चुकी सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाए.
ये भी पढ़ेंः इस गांव के लोगों ने पेश की नजीर, सरकार की अनसुनी पर खुद बना डाली सड़क
विधायक कैड़ा ने कहा कि जमरानी मोटर मार्ग पर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं, हैड़ाखान मोटर मार्ग पर बीते 2 महीने से आवाजाही बंद है. ऐसे में दोनों सड़क की मरम्मत कर पैराफिट लगाया जाए. जिससे इन सड़कों पर हादसों को रोका जा सके. यदि सरकार समय रहते मोटर मार्ग की मरम्मत नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके साथ ही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने जमरानी क्षेत्र में खनन नीति में बदलाव करने की भी मांग की है.