हल्द्वानी: लालकुआं के तल्ली क्षेत्र में विधायक नवीन दुम्का द्वारा ओवरहेड टैंक का शिलान्यास किया. शहरी विकास परियोजना के तहत करीब 18 करोड़ 70 लाख की इस योजना से ग्रामीण इलाकों सहित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलेगा.
बता दें कि पिछले कई सालों से लालकुआं विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है. जिसके बाद विधायक नवीन दुम्का ने इस परियोजना को मुख्यमंत्री के सामने रखा था.परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद ओवरहेड टैंक का शिलान्यास कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कुमाउंनी शैली में बनेगी हल्द्वानी की ब्रिटिश कालीन तहसील, 21 करोड़ की डीपीआर तैयार
विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि लगभग 2400 परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभांवित होंगे. इस ओवरहेड टैंक की क्षमता लगभग 10 लाख लीटर की है. जिससे कि पूरे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर की जा सकेगी. साथ ही एक पुराने ट्यूबल का नवीनीकरण और दो नए पेयजल ट्यूबल भी इस योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा नई पेयजल लाइनें भी बिछाई जाएंगी.