नैनीतालः कृष्णापुर में ग्रामीण लंबे समय से मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने कई बार प्रशासन को मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए डीएम सबिन बंसल और विधायक संजीव आर्य ने संबधित अधिकारियों को नया मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसका निर्माण विधायक अपनी विधायक निधि से कराएंगे.
बता दें कि नैनीताल के बलयानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से कृष्णापुर का मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. जिसके चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते लोग लंबे समय से मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इससे पहले भी प्रशासन ने दिक्कतों को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन बरसात के दौरान वह भी बह गया था. जिसके बाद इस मार्ग को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
ग्रामीणों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए विधायक ने अपनी निधि से मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए बजट देने की बात कही. उनका कहना था कि जल्द से जल्द मार्ग तैयार कर दिया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी.