ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं विधायक दीवान सिंह - MLA Divan Singh Bisht

वैश्विक महामारी के चलते क्षेत्र में गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों को खाने की परेशानी न हो इसके चलते क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट क्षेत्र में घर-घर जाकर गरीबों को राहत सामाग्री वितरित कर रहे हैं.

mla
गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं विधायक दिवान सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:48 PM IST

रामनगर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेसहारा लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं.

गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं विधायक दीवान सिंह

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रदेश में कई समाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. विधायक दीवान सिंह बिष्ट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घर-घर जाकर राहत समाग्री गरीबों में बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर में लाखों रुपए की मिठाई और मावा खराब, दूध विक्रेताओं का भी यही हाल

वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते प्रदेश में मिठाई की दुकानें बंद हैं. दूध की सप्लाई भी ज्यादा मात्रा में नहीं हो पा रही है. एक आंकड़े के मुताबिक, अकेले रामनगर शहर में मिठाई की दुकान बंद होने से करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

डेयरी संचालकों की मानें तो रामनगर में रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर दूध बर्बाद हो रहा है. जिस वजह से दूध का व्यापार करने वालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. मिठाइयों की दुकान पर दूध की सप्लाई करने वाले नवाबउद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मिठाई की दुकान बंद है. जिसके चलते उन्हें रोज डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ रहा है.

रामनगर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेसहारा लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं.

गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं विधायक दीवान सिंह

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रदेश में कई समाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. विधायक दीवान सिंह बिष्ट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घर-घर जाकर राहत समाग्री गरीबों में बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर में लाखों रुपए की मिठाई और मावा खराब, दूध विक्रेताओं का भी यही हाल

वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते प्रदेश में मिठाई की दुकानें बंद हैं. दूध की सप्लाई भी ज्यादा मात्रा में नहीं हो पा रही है. एक आंकड़े के मुताबिक, अकेले रामनगर शहर में मिठाई की दुकान बंद होने से करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

डेयरी संचालकों की मानें तो रामनगर में रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर दूध बर्बाद हो रहा है. जिस वजह से दूध का व्यापार करने वालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. मिठाइयों की दुकान पर दूध की सप्लाई करने वाले नवाबउद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मिठाई की दुकान बंद है. जिसके चलते उन्हें रोज डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.