हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेलबाबा मंदिर से सटे जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति तीन दिन से लापता चल रहा था.
टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि बेलबाबा मंदिर के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त किया तो व्यक्ति की पहचान किशन चंद्र उप्रेती निवासी मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी के रूप में हुई. पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि किशन चंद्र बीती 11 अक्टूबर की सुबह से लापता चल रहा था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज (Dead Body Found in Haldwani) दिया है. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या (Haldwani Suicide Case) प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मौके पर कीटनाशक की खाली बोतल बरामद (Pesticide Bottle) हुई है. पुलिस के मुताबिक, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.