हल्द्वानी: जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला हीरानगर पुलिस चौकी के पास का है. पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल शॉप में घुसकर मालिक को जान से मारने की धमकी दी.
जानकारी के मुताबिक हीरानगर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर पंकज वर्मा की तुषार सेल्स नाम से मोबाइल की दुकान है. सोमवार शाम को तीन लोग अचानक पंकज की दुकान में घूस आए और उस पर तंमचा तान दिया. तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पंकज ने इस मामले में मनोज अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पंकज का आरोप है कि मनोज अधिकारी उसे काफी समय से परेशान कर रहा है. तीनों का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
ये भी पढ़ें: महानिर्वाणी अखाड़े की निकली भव्य पेशवाई, बड़ी संख्या में मौजूद रहे साधु-संत
फिलहाल पुलिस ने पंकज वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मनोज अधिकारी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.