रामनगर: पीरुमदारा के गुमानपुर चौराहे पर स्कूल से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने की छींटाकशी कर मारपीट की. इस दौरान छात्रा घायल हो गई. वहीं, उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उनमें से एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ग्राम धनपुर गोसाई पीरुमदारा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है. वह मंगलवार को स्कूल से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार मनचलों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छींटाकशी करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और छात्रा को शोहदों के चंगुल से आजाद कराया. इस दौरान लोगों ने एक युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण दूसरे साल भी बाधित हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN ने तैयार किया प्लान-बी
घटना के बाद युवक को लेकर लोग पुलिस चौकी पहुंचे और इस घटना पर के बारे में पुलिस को अवगत कराया. लोगों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के बाहर पुलिस की गश्त करने करने की मांग की है. वहीं, मामले में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.