ETV Bharat / state

स्कूल से घर लौट रही छात्रा से मनचलों ने की छींटाकशी, मुकदमा दर्ज - रामनगर हिंदी समाचार

ग्राम धनपुर गोसाई पीरुमदारा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी से स्कूल से लौटते समय छींटाकशी की गई. कुछ बाइक सवार मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट भी की.

ramnagar
छात्रा के साथ मनचलों की मारपीट
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:09 PM IST

रामनगर: पीरुमदारा के गुमानपुर चौराहे पर स्कूल से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने की छींटाकशी कर मारपीट की. इस दौरान छात्रा घायल हो गई. वहीं, उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उनमें से एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छात्रा के साथ मनचलों की मारपीट

ग्राम धनपुर गोसाई पीरुमदारा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है. वह मंगलवार को स्कूल से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार मनचलों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छींटाकशी करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और छात्रा को शोहदों के चंगुल से आजाद कराया. इस दौरान लोगों ने एक युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण दूसरे साल भी बाधित हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN ने तैयार किया प्लान-बी

घटना के बाद युवक को लेकर लोग पुलिस चौकी पहुंचे और इस घटना पर के बारे में पुलिस को अवगत कराया. लोगों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के बाहर पुलिस की गश्त करने करने की मांग की है. वहीं, मामले में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.

रामनगर: पीरुमदारा के गुमानपुर चौराहे पर स्कूल से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने की छींटाकशी कर मारपीट की. इस दौरान छात्रा घायल हो गई. वहीं, उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उनमें से एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छात्रा के साथ मनचलों की मारपीट

ग्राम धनपुर गोसाई पीरुमदारा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है. वह मंगलवार को स्कूल से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार मनचलों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छींटाकशी करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और छात्रा को शोहदों के चंगुल से आजाद कराया. इस दौरान लोगों ने एक युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण दूसरे साल भी बाधित हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN ने तैयार किया प्लान-बी

घटना के बाद युवक को लेकर लोग पुलिस चौकी पहुंचे और इस घटना पर के बारे में पुलिस को अवगत कराया. लोगों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के बाहर पुलिस की गश्त करने करने की मांग की है. वहीं, मामले में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.