हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में इन दिनों बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले भी बदमाशों ने मार्बल कारोबारी को लूटा था, तो वहीं शुक्रवार शाम को भी बदमाशों ने पॉश इलाके कलावती चौराहे पर एक युवक पर फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस दौरान एक गोली युवक के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी वारदात स्थल और हॉस्पिटल पहुंची.
पढ़ें- मार्बल कारोबारी से लूट का मामला, दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग में घायल हुए युवक का नाम गौरव है, जो मल्ला गोरखपुर का रहने वाला है. गौरव को कुछ लोगों ने एक दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी रिकॉर्डिंग वो पुलिस को नहीं दे पाया था. वहीं, शुक्रवार शाम को बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इस मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग की गई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.