हल्द्वानी: पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तीन पानी के पास देर शाम अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश में सभी सीमाओं को सील कर दिया है. बता दें कि, बुधवार देर रात बिंदुखत्ता में भी गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक मोती नगर और गोरापड़ाव के बीच स्थानीय निवासी कौस्तुभ नौर्की (55)अपने घर के बाहर टहल रहा था. परिवार वाले सभी घर के अंदर थे. इसी बीच अचानक कौस्तुभ के चीखने और गोली चलने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही घरवाले सभी बाहर निकले तो कौस्तुभ जमीन पर पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनको गोली मारी गई है. आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं.
पढ़ें: ठगी के आरोपी को छुड़ाने कोतवाली गए MLA कर्णवाल, पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं को पीटा
फिलहाल, घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हमलावरों ने व्यक्ति को तीन गोलियां पैर में मारी है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हमलावर रुद्रपुर के रहने वाले हैं और घायल व्यक्ति के बेटे के साथ पैसे के लेनदेन के विवाद के बाद हमलावरों ने उसे गोली मारी है.