हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में कई सीटों पर जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को बारी-बारी से देख चुकी है. ऐसे में अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता वोट देने जा रही है.
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली के तर्ज पर ही अल्पसंख्यकों को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि जो भी अल्पसंख्यक व्यक्ति पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरेगा और जो सीट जीतने के काबिल होगा उसको पार्टी और से टिकट देगी.
पढे़ं- चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शासकों के समय का शिव मंदिर, ये है विशेषता
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी खुद को मुस्लिमों का मसीहा समझते हैं. लेकिन मुस्लिम ओवैसी को ज्यादा तवज्जों नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पूरे देश में कहीं भी कोई जनाधार नहीं है. जहां भी वह अपने प्रत्याशी खड़े करते हैं. उनका प्रत्याशी बुरी तरह से हारता है. ऐसे में ओवैसी उत्तराखंड में अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेंगे. क्योंकि ओवैसी केवल चुनाव में काम खराब करने का काम करते हैं.