हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के जंगलों में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है. बवाल होने की आशंका के मद्देनजर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी और एसपी सिटी जगदीश चंद्र मौके पर भारी पुलिस के बीच पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है. उसके गले में एक दुपट्टा लिपटा मिला है.
गौर हो कि इंदिरा नगर लाइन नंबर 3 निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बीते 29 सितंबर से लापता थी. उसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. लापता किशोरी के परिजन भी उसकी काफी तलाश कर रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि लड़की की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गये, कई स्थानों पर सर्च भी की गई. इसी बीच दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कबूला कि लड़की की हत्या करने के बाद उन्होंने उसके शव को इस स्थान पर फेंका है. उनकी निशानदेही पर लड़की की बॉडी इंदिरा नगर के जंगल के किनारे से बरामद की गई है. मुकदमा पहले से दर्ज है जिसमें अब धारा 302 जोड़ी जाएगी.
पढ़ें- अल्मोड़ा जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा था कलीम, वारदात से पहले 4 शूटर हरिद्वार से अरेस्ट
बताया जा रहा है कि किशोरी का मंगलवार 5 अक्टूबर को जन्मदिन भी था. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके अलावा कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद मृतका के घर में मातम छाया हुआ है.