नैनीतालः नारायण नगर से 16 जून की रात घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नाबालिग लड़की का शव नैनी झील में मिला है. लड़की का शव मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों झील में देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झील से शव का रेस्क्यू किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले के मुताबिक, नारायण नगर निवासी नाबालिग लड़की 16 जून को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी. परिजनों की तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नाबालिग ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखाई दी. लेकिन इसके बाद लड़की का कहीं पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ेंः SDRF ने गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी से किया शव का रेस्क्यू, 4 दिन से शख्स था मिसिंग
वहीं, लड़की के परिजनों ने तहरीर में बताया कि एक अज्ञात युवक बेटी को फोन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, जिस वजह से उनकी बेटी घर से बिना बताए चली गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक युवक समेत चार अन्य छात्राओं से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाए जा रहे हैं, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.