हल्द्वानी: नगर निगम सभागार कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बाल विकास और महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थियों को किट बांटी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार की ये योजना महिलाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी. क्योंकि इस योजना का एक अच्छा परिणाम है ये कि उत्तराखंड में लिंगानुपात बहुत अच्छा है. इस किट के वितरण का उद्देश्य यही है.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि घर में लक्ष्मी पैदा होने पर उसका कैसे स्वागत किया जाता है और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को हम कैसे एक अच्छा रूप दे सकते हैं. महालक्ष्मी किट के वितरण का मकसद यही है कि बेटी को जन्म देने के बाद मां-बेटी को जिन-जिन चीजों की जरूरत होती है, राज्य सरकार उसको वह हर चीज उपलब्ध कराएगी. साथ ही बेटियों को सक्षम बनाने में सरकार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होने बताया कि नैनीताल के 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: First Test में ही भूकंप ALERT एप फेल!, दो घंटे तक रहा 'अनजान'
वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड देश का 8वां राज्य है, जहां प्रति हजार बालकों पर बालिकाओं का अनुपात 960 है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी होती है. लेकिन प्रदेश की सरकार ने इस दूरी को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 17,000 लाभार्थियों को महालक्ष्मी योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है.