ETV Bharat / state

रामनगर: खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, भाग कर बचाई जान

खनन माफिया ने छापेमारी करने गई वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम पर हमला कर दिया. विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:31 AM IST

ramnagar
वन विभाग की टीम पर हमला

रामनगर: वन विभाग को पिछले कुछ दिनों से गूलरघट्टी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग की तराई पश्चिमी टीम घटना स्थल पर छापेमारी करने पहुंची तो अवैध खनन करने वाले वाहन स्वामियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. खनन माफिया ने विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विभागीय कर्मचारियों ने मौके से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग की टीम पर हमला

तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुछड़ी क्षेत्र में छापेमारी के लिए गई. इस दौरान टीम ने एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया. आस-पास के खनन माफिया को इसकी भनक लग गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर उनकी भीड़ इकट्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें: काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार

इस दौरान कुछ लोग वन विभाग के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे. इतना ही नहीं माफिया ने विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विभागीय कर्मचारियों ने वहां से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. इस बीच पकड़ा गया एक माफिया भी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का पद खाली रहना ठीक नहीं, MLA ने इशारों में जताई मंत्री बनने की इच्छा

वहीं, कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि खनन माफिया ने वन विभाग तराई पश्चिमी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की है, जिसके विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है. खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: वन विभाग को पिछले कुछ दिनों से गूलरघट्टी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग की तराई पश्चिमी टीम घटना स्थल पर छापेमारी करने पहुंची तो अवैध खनन करने वाले वाहन स्वामियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. खनन माफिया ने विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विभागीय कर्मचारियों ने मौके से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग की टीम पर हमला

तराई पश्चिमी के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुछड़ी क्षेत्र में छापेमारी के लिए गई. इस दौरान टीम ने एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया. आस-पास के खनन माफिया को इसकी भनक लग गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर उनकी भीड़ इकट्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें: काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार

इस दौरान कुछ लोग वन विभाग के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे. इतना ही नहीं माफिया ने विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विभागीय कर्मचारियों ने वहां से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. इस बीच पकड़ा गया एक माफिया भी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का पद खाली रहना ठीक नहीं, MLA ने इशारों में जताई मंत्री बनने की इच्छा

वहीं, कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि खनन माफिया ने वन विभाग तराई पश्चिमी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की है, जिसके विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है. खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.