हल्द्वानी: काठगोदाम थाने में किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया था. किशोरी चंपावत की रहने वाली है जो काठगोदाम में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी. समारोह के बीच से किशोरी लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने काठगोदाम थाने में किशोरी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक, चंपावत निवासी किशोरी अपने परिवार के साथ शनिवार रात को एक रिश्तेदार की शादी में काठगोदाम पहुंची थी, लेकिन रविवार को दोपहर बाद लड़की अचानक लापता हो गई. परिजनों उसकी काफी तलाश की, लेकिन शाम तक उसकी कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों किशोरी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के काठगोदाम थाने पहुंचे.
पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक
पुलिस ने शादी समारोह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वो एक लड़के के साथ जाती हुई दिख रही थी. जिस युवक के साथ लड़की गई है वो उसी के गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा कि किशोरी कक्षा 12 की छात्रा थी और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी. लॉकडाउन के बाद पूरा परिवार अपने गांव आ गया था.
काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान की जा चुकी है. पुलिस की टीम जल्द किशोरी को बरामद कर आगे की कार्रवाई करेगा. फिलहाल, किशोरी और युवक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ रहा है.