हल्द्वानी: लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में लोग परेशान हैं. किसान, मजदूरों और गरीबों को काफी नुकसान हुआ है. इसी बीच लॉकडाउन में दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. दूध की खपत को देखते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने अपने दूध उत्पादकों की दूध खरीद के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. इससे जनपद के करीब 25 हजार दूध उत्पादकों को लाभ मिलेगा. दूध उत्पादकों को अपने दूध मूल्य 34 रुपये के बजाय 36 रुपये मिलेंगे. बढ़े हुए दूध मूल्य 9 मई से लागू होंगे.
बता दें कि लॉकडाउन में दूध की डिमांड कम होने के चलते पिछले महीने नौ अप्रैल को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (आंचल दूध) ने दूध उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. ऐसे में दूध उत्पादकों को काफी नुकसान हो रहा था. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार के कई चीजों में छूट दिए जाने के बाद दूध की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में दुग्ध उत्पादन मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश के बाद दूध उत्पादकों के लिए दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है.
पढ़ें: काशीपुर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर
वहीं प्रदेश के कई दूध संघों ने भी अपने दूध उत्पादकों के दूध के दामों में कटौती की है. मिली जानकारी के अनुसार अन्य दुग्ध संघ भी आने वाले दिनों में अपने दूध उत्पादकों के दूध के दामों में वृद्धि कर सकते हैं.