हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड प्रवासी अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. कई खुशनसीबों को सरकारी मदद मिल रही है. लेकिन कई ऐसे भी हैं जो कोई मदद न मिल पाने की वजह से पैदल ही अपने घर की दूरी नाप रहे हैं. ऐसे ही लखनऊ से कुछ मजदूर 400 किलोमीटर पैदल चलकर हल्द्वानी पहुंचे. जहां से वे अपने घर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से आए प्रवासियों का एक दल तपती धूप में हल्द्वानी पहुंचा. प्रवासियों का कहना है कि 4 दिन पहले वे लखनऊ से पैदल निकले थे. रास्ते में भूख प्यास से लड़ते हुए उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने उनको मेडिकल चेकअप कर रात्रि विश्राम करने दिया. जिसके बाद उनको पैदल ही हल्द्वानी के लिए भेज दिया.
प्रवासियों का कहना है कि वे लखनऊ में मजदूरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनकी मजदूरी खत्म हो चुकी है और उनके पास पैसे भी खत्म हो गये हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन ही घर के लिए पैदल निकलना पड़ा. इन मजदूरों ने कहा कि 400 किलोमीटर दूरी तय कर वे हल्द्वानी पहुंचे हैं और आगे उनको पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के लिए करीब 100 से 300 किलोमीटर की और दूरी तय करनी है.
पढ़े: सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा
इन मजदूरों ने सरकार पर अपनी अनदेखी का भी आरोप लगाया. कहा कि उत्तराखंड सरकार को उनकी कोई सुध नहीं है और उनको घर वापसी के लिए कोई व्यवस्था तक भी नहीं कर पा रही है.