नैनीताल: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते घर लौटे प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या बनी हुई है. वहीं राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. ताकि घर वापस लौटे युवाओं को घर पर ही रोजगार मिल सकें. इसी के तहत भीमताल के मलवा ताल क्षेत्र के करीब 45 युवाओं को मुर्गी पालन योजना के तहत प्रत्येक को दो चरणों में 90 मुर्गियां दी जा रही हैं. ताकि लॉकडाउन के चलते घर वापस लौटे प्रवासी अपना स्वरोजगार कर जीवन यापन कर सकें. पशुपालन विभाग द्वारा युवाओं को मुर्गी देने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने अल्मोड़ा में व्यक्ति की मौत पर सरकार पर साधा निशाना
इस योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा सभी प्रवासी युवाओं को मुर्गी पालने का एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद अब उनको पहले चरण में 45- 45 मुर्गियां दी गई, जिससे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें.