ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों के हितों के लिए गंभीर नहीं अधिकारी, उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:00 PM IST

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब गुरुवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की.

image.
अल्पसंख्यकों के हितों के लिए गंभीर नहीं अधिकारी.

हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे और कई अधिकारियों ने अपने छोटे कर्मचारियों को भेजकर खानापूर्ति की है. जिनको किसी विभाग की जानकारी तक नहीं है. ऐसे में अब आयोग इन अधिकारियों को नोटिस भेजने जा रहा है.

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार.

बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब गुरुवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कई अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसके चलते अजहर ने नाराजगी व्यक्त कर हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. उनका कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: इस तारीख से पहले निपटा लें बैंक के सारे काम, वरना रहेंगे परेशान

ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में मौजूद रहने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी बैठक को लेकर हीलाहवाली करता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है.

हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे और कई अधिकारियों ने अपने छोटे कर्मचारियों को भेजकर खानापूर्ति की है. जिनको किसी विभाग की जानकारी तक नहीं है. ऐसे में अब आयोग इन अधिकारियों को नोटिस भेजने जा रहा है.

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार.

बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब गुरुवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कई अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसके चलते अजहर ने नाराजगी व्यक्त कर हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. उनका कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: इस तारीख से पहले निपटा लें बैंक के सारे काम, वरना रहेंगे परेशान

ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में मौजूद रहने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी बैठक को लेकर हीलाहवाली करता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है.

Intro:sammry- समीक्षा बैठक में नाराज हुए अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष।( इस खबर में बाइट मेल से उठाएं, जबकि विजुअल मौजों से) एंकर- हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजर नईम नवाब ने जिले के अल्पसंख्यको के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए अजहर नेम नवाब ने कहा कि कई अधिकारी बैठक में नहीं आए और कई अधिकारियों ने अपने छोटे कर्मचारियों को भेज कर खानापूर्ति की है जिनको कोई विभाग की जानकारी तक नहीं है। ऐसे में अब भी आयोग इन अधिकारियों को नोटिस भेजने जा रहा है साथ ही जवाब नहीं देने पर इनके खिलाफ वेतन रोकने की भी कार्रवाई की जाएगी।


Body:अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब गुरुवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। अजहर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गरीब निर्धन अल्पसंख्यकको को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने अपनी बैठक में सख्त निर्देश दिए कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।


Conclusion:अजार नईम नवाब ने अधिकारियों की सख्त निर्देश दिया कि अगली बैठक में अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही बरते का तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। बाइट- अजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.