हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे और कई अधिकारियों ने अपने छोटे कर्मचारियों को भेजकर खानापूर्ति की है. जिनको किसी विभाग की जानकारी तक नहीं है. ऐसे में अब आयोग इन अधिकारियों को नोटिस भेजने जा रहा है.
बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब गुरुवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कई अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसके चलते अजहर ने नाराजगी व्यक्त कर हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. उनका कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: इस तारीख से पहले निपटा लें बैंक के सारे काम, वरना रहेंगे परेशान
ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में मौजूद रहने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी बैठक को लेकर हीलाहवाली करता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है.